Add To collaction

द गर्ल इन रूम 105–८१

लिए राजी कर लिया था।

कैन यू बिलीव इटर वो बास्टर्ड डीना तुमने ईमेल पढ़ा ना?"

"हां, मैंने पढ़ा। मैं दो बातें कहूंगा, सौरभ ने कहा। "क्या?' मैंने कहा और उसके ट्रेडमिल की स्पीड बढ़ाकर चार किलोमीटर प्रतिघंटा कर दी।

"धीमा करो, भाई।"

'इट्स फाइन तुम्हारी हार्ट रेट ऊपर जानी चाहिए। तुमने अपना वजन किया है? कितना है?। 'नाईटी फाइव पॉइट फाइब।'

"ये बहुत ज्यादा है, गौरभा' *मैं इस पर काम कर रहा हूँ। एक दिन मेरे भी तुम्हारे जैसे सिक्स पैक होंगे। एक्चुअली, मेरे पास वो पहले हैं, बस थोड़े से टिशूज़ के नीचे छिपे हुए हैं।'

ही

"उस टिशू को फ़ैट कहते हैं। और यह कोई एक-दो टिशू नहीं हैं, ये टिशूज़ का जंजाल है। एनीवे, बताओ तुम कौन-सी दो बातें बोलने वाले थे।'

फाइना पहली तो वह जो मेरा दिमाग कहता है और दूसरी वह जो मेरा दिल कहता है।" "क्या?'

"दिमाग कहता है कि मैं चाहता हूँ तुम इस पचड़े में अब मत पड़ो। अब तो राणा ने भी कह दिया है कि "तुम्हारे दिमाग की ऐसी की तैसी। अब बताओ दिल क्या कहता है?"

बेहतर होगा अगर तुम इससे दूर ही रहो।"

"दिल कहता है, सौरभ ने कहा और ट्रेडमिल बंद कर दी। वेट, मेरा दिल तो एक्चुअली बहुत जोरों से धड़क रहा है।'

"तुमने अभी शुरू ही किया है।' "जानता हूं, मैं धीरे-धीरे करके आगे बढ़ेगा। एनीवे, भाई, मेरा दिल कहता है कि यह मामला बहुत ही

ज्यादा इंट्रेस्टिंग हो गया है। रियली? क्या आईआईटी का कोई डीन भी एक स्टूडेंट का मर्डर कर सकता है?"

'उसने अपने बच्चों की कसम खाई है, लेकिन वो चालाक है। हो सकता है वो एक्टिंग कर रहा हो।"

मैंने दस किलो का एक डंबल उठाया और उसे सौरभ को दे दिया। सौरभ को वह बहुत भारी लगा तो वह

दो किलो वाले डंबल उठाने लगा। मैंने सिर हिला दिया। "भाई, अभी मेरी बॉडी इतनी मजबूत नहीं है। तुम इस पर जरूरत से ज्यादा बोझ नहीं डाल सकते। वैसे

अब तुम डीन के मामले में क्या करोगे?

"वो तुम्हें बताएगी?'

"मैं उसकी वाइफ से मिलूंगा और यह पता करने की कोशिश करूंगा कि उस रात वो कहां पर था।" "पता नहीं, लेकिन यह जानने का और कोई तरीका नहीं है।'

"हम्म... ' सौरभ ने एक ऐसे वेट से बाइसेप कर्ल्स करना शुरू कर दिया जिसे कोई बच्चा भी उठा लेता। हम दोनों ने एक-दूसरे को जिम मिरर में देखा।

'मैं चाहता हूं कि तुम मेरे साथ चलो, ' मैंने कहा।

"मैं" "तुम एक ऐसे काम में मेरा साथ चाहते हो, जिसके बारे में मेरा दिमाग़ कहता है कि तुम्हें उससे दूर रहना

"हा। चीज़ों को ऑब्जर्व करो, सवाल पूछो और मुझे अपना नजरिया बताओ।'

चाहिए?" 'हा।'

"तुम्हें क्यों लगता है कि मैं तुम्हारी मदद करूंगा?"

"क्योंकि तुम्हारे और मेरे बीच दिल का ही तो रिश्ता है। आई लव यू.' मैंने कहा और मिरर में उसे फ़्लाइंग किस देते हुए आंख मार दी।

"ओह डियर, प्रोफ़ेसर हो या स्टूडेंट्स तुम आईआईटीयन्स साले सभी ऐसे ही हो.' उसने अपना सेट फिनिश

करते हुए कहा।

   0
0 Comments